फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































धनबाद में वासुदेव आचार्य नगर गुरुद्वारा हॉल, सिंदरी में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का धनबाद जिला का दो दिवसीय 15 वीं जिला सम्मेलन के दूसरे दिन विशेष सत्र में पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में माकपा के वरिष्ठ नेता गोपीकांत बक्सी, भाकपा माले के सुरेश प्रसाद, कांग्रेस के अजय कुमार ने संबोधित करते हुए उनके निधन पर पार्टी और देश को बहुत बड़ी नुकसान होना बताया गया। आज मंचासिन में अध्यक्ष मंडली के कॉम.सुरेश गुप्ता, माया लायक, बगुला धर, तथा मुख्य रूप से राज्य सचिव कॉम. प्रकाश विप्लव, कॉम. समीर दास, कॉम. काशी नाथ चटर्जी, कॉम.गोपी कांत बक्सी, कॉम. सुंदरलाल महतो आदि मौजूद थे।
संचालन समिति में कॉम. संतोष घोष व रामकृष्ण पासवान द्वारा संचालन किया गया तथा धन्यवाद स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉक. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। आज के दूसरे दिन के बैठक में जिला सचिव घोष द्वारा 3 वर्षों के कार्यों प्रतिवेदन जिला सचिव संतोष कुमार घोष ने रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। प्रतिवेदन पर जिले के कुल 29 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिवेदन एवं लेखा जोखा पर चर्चा की गई। इसके बाद सचिव के द्वारा जवाबी भाषण हुआ।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले केंद्र सरकार देश के फेडरल चरित्र को कमजोर कर रहे हैं.यह केवल इस देश में पांच साल तक चुने जाने वाली सरकार के संवैधानिक अधिकारों का हनन ही नहीं बल्कि विविधताओं से भरे इस देश में तानाशाही निजाम लाने की लोकतंत्र विरोधी एजेंडा है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा को सीपीएम सहित अन्य लोकतांत्रिक दल इसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं. लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार विपक्षी दलों के विरोध को दरकिनार कर वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव कैबिनेट से पास करा लिया है. जिसका डटकर विरोध होगा.
जिला सम्मेलन में कुल 25 सदस्यों को शामिल किया गया। पुन: कॉम. संतोष घोष को जिला सचिव चुना गया। सम्मेलन के अंत में स्वागत समिति के अध्यक्ष डा. काशीनाथ चटर्जी ने प्रतिनिधियों और चुने गए नई कमिटी का स्वागत किया। स्वागत समिति के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।