फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण है। विधायक चंद्रदेव महतो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किया था — शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का — उसे उन्होंने धरातल पर उतार दिखाया है।
पूरे झारखंड में सबसे अधिक स्वास्थ्य केंद्र (स्वस्थ्य केंद्र) अब सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे अब सिंदरी के लोगों को साधारण जांच या उपचार के लिए धनबाद तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विधायक चंद्रदेव महतो की सक्रियता और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से सिंदरी क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हो रहे इन ठोस कार्यों से स्पष्ट है कि सिंदरी अब तेजी से प्रगति की राह पर है।
जनता के बीच यह भावना है कि वर्षों बाद सिंदरी को उसका हक मिल रहा है। विधायक महतो ने साबित कर दिया है कि सच्ची नीयत और जनसेवा की भावना हो तो वादे सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर भी पूरे होते हैं।