फतेह लाइव, रिपोर्टर
आईसीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं परीक्षा परिणाम में सिंदरी की छात्रा पल्लवी पाठक ने 96% अंक प्राप्त कर एक शानदार प्रदर्शन किया. पल्लवी के इस सफलता पर सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी शाखा दो के सचिव सूर्य कुमार सिंह, शाखा तीन के सचिव राज नारायण तिवारी, और अन्य समाजसेवी संगठनों ने पल्लवी के आवास पर पहुंचकर उसे सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत मामले में हुई कार्रवाई, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
पल्लवी की सफलता ने परिवार और समाज का नाम रोशन किया
सीपीएम नेता विकास कुमार ठाकुर ने पल्लवी के नाना शंकर पांडेय के मार्गदर्शन को सराहा और कहा कि पल्लवी की मेहनत और समर्पण ने उसे इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. पल्लवी का लक्ष्य अब मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना और अंत में आईएएस अधिकारी बनना है. एडवा नेत्री रानी मिश्रा ने भी पल्लवी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है, और पल्लवी ने इसे साबित किया है.