फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ जनसंपर्क अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला पार्षद सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. पारितोष सिंह और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह बोकारो लोकसभा प्रभारी संजीव रंजन लगातार कई दिनों से जनता के बीच प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में आम जन से सहयोग स्थापित करते हुए लगातार उनकी जीत को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही डॉ. पारितोष सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता धनबाद को अपराध मुक्त और मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर इस बार भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. जिला प्रभारी संजीव रंजन ने बताया कि लगातार बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ”हर जेठ जुड़न्दा लोड़िए, जिस अगै सभ निवन”

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version