फतेह लाइव, रिपोर्टर
बलरामपुर रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) में ग्यारहवीं में अध्ययनरत विशेष पिछड़ी जाति के 30 विद्यार्थियों का दल अपने गृहनगर के लिए प्रस्थान कर गया. विद्यार्थियों के जाने के पूर्व समापन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर नोडल अधिकारी विनोद कुमार पटेल द्वारा इस कार्यक्रम एवं बीआईटी सिंदरी की व्यवस्था की सराहना की. कुमारी करिश्मा, सुशील कुमार, कुमारी महिमा लकड़ा अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम की आशा की. (नीचे पढ़ें)
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रो पंकज राय, निदेशक बीआईटी सिंदरी के मार्गदर्शन में उनके द्वारा गठित दल के सदस्यों डॉ निर्मला सोरेन, डॉ संग्राम हेमब्रॉम, डॉ प्रशांत की सिंह, प्रो राजेश नारायण देव और अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सकारात्मक सहभागिता दिखाई. अंत में डॉ निर्मला सोरेन, सह प्राध्यापक ने इस प्रकार के कार्यक्रम की महता एवं आवश्यकता की बात रखी.