फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी 7 सितंबर शनिवार को “धियां दा त्यौहार” कार्यक्रम माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संध्या 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमरप्रीत सिंह काले, एसडीओ पारुल सिंह, समाज सेवी शिव शंकर सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की रुपरेखा गुरुवार को सार्वजनिक करते हुए आयोजकों ने बताया कि गिद्धा- भांगड़ा पंजाबी लोकनृत्य के अलावा पंजाबी लोक गीत, कविता, वार्तालाप के अलाव छोटे छोटे नाटक भी मंचित किये जाएगे जिसके माध्यम से पंजाबी विरसा को बढ़ावा देना है. आज के समाज में परिवारों में आ रही संस्कारो की कमी तथा अपनी मां बोली नाल प्यार करो’ नाटक छोटी बच्चियों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा तथा नाटका गल संस्कारां दी’ के माध्यम से दर्शकों में जागरूकता लाने की कोशिश की गई है। जिसमें साधारण परिवारों से महिलाएं तथा बच्चियां अपनी कला का प्रदशन करेंगे।
हरप्रीत कौर अपनी खुद की लिखी कविता द्वारा आज की बेटियों को बहु बहादुर बनने की प्रेरणा देंगी। दर्शकों को भी और रोमांचित करने के लिए उनके साथ भी गेम खेले जाएंगे तथा प्राइज भी दिये जाएंगे। जिसमें सरबीत कौर तथा पुष्पल कौर, उप्पल बोम ले कर आएंगी। साथ ही दर्शकों को हंसाने के लिए सुंदरनगर की महिलाओं द्वारा कॉमेडी नाटक भी पेश किया जाएगा। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए टीम’ पंजाबी विरसा पूरी मेहनत से जुटी है, जिसमें मुख्य रूप से सरजीत कौर, कमलजीत कौर गिल, जसबीर कौर, गुरशरण सिंह, चरणजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जसबीर- सिंह गिल, अमनदीप सिंह, कश्मीर सिंह, राजकमल सिंह, अमरजीत कौर (रुकु) सक्रीय रूप से अपना सहयोग दे रहे हैं।
प्रोग्राम के सफल बनाने में गुरुद्वारा साहेब साकची प्रबंधक कमेटी का पूर्ण योगदान मिल रहा है तथा अन्य C.G.P.C सहित अन्य गुरुद्वारा कमेटियां, स्त्री सत्संग सभाओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में भांगड़ा श्रफीवर सुप अपनी धमाल मचाएगे।