फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोड़ाम प्रखण्ड के कुईयानी पंचायत के ग्राम बाघरा में डॉ. मान सिंह, निदेशक, चावल विकास निदेशालय, भारत सरकार के द्वारा स्थल भ्रमण किया गया. आत्मा द्वारा उक्त ग्राम में किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर सरसों बीज का वितरण खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के तहत किया गया था. जिसका भौतिक निरीक्षण हेतु डॉ. मान सिंह ने आज दौरा किया. उनके साथ तकनीकी सहायक सुरज सिंह भी उपस्थित थे. ग्राम बाघरा में 81 किसानों द्वारा सरसों की खेती की गई है जिसमें 20 हेक्टेयर प्रक्षेत्र को कलस्टर के रूप में प्रत्यक्षण हेतु चिन्हित किया गया है. पहाड़पुर पंचायत के ही ग्राम कोईया के किसान दलगोविन्द सिंह को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र ट्रैक्टर चालित रोटावेटर उपलब्ध कराया गया है जिनसे अधिकारी द्वारा योजना एवं अनुदान आदि के बारे में पूछा गया. किसान को अनुदान पर रोटावेटर मिलने से प्रसन्नता जाहिर की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद श्रद्धालुओं को देगी निःशुल्क सुविधा
भ्रमण के क्रम में बोंटा पंचायत के बोंटा गांव में किसानों से योजना की जानकारी ली गई. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के तहत किसानों ने सरसों की खेती की है. आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी द्वारा जानकारी दी गई कि बीज के साथ-साथ कृषि उपादान भी किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया है जिसका प्रयोग किसानों ने वैज्ञानिक पद्धति से आत्मा के प्रसार कर्मियों के तकनीकी सुझाव के अनुरूप किया है. बीज की बोआई के पूर्व बीजोपचार करना जरूरी है. इससे खरपतवार एवं कीटनाशी का प्रकोप कम रहता है. इसके बारे में श्री सिंह ने किसानों को जानकारी दी. तकनीकी सहायक सुरज सिंह ने Geo-Plotting कैसा करना है मोबाइल एप के माध्यम से किसानों के साथ-साथ प्रसार कर्मियों को भी जानकारी दिए. मौके पर 2 किसान के प्लॉट का Geo-Tagging एंट्री किया गया. सुरज सिंह ने कहा कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के अन्तर्गत जितने भी प्लॉटों में डेमोस्ट्रेशन का कार्य किया गया है उसका Geo-Tagging एंट्री किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 103 वर्ष की उम्र में स्वर्ण कौर का हुआ स्वर्गवास
इसमें किसानों के खेतों का GPS फोटो अपलोड होगा, बोआई से लेकर कटाई तक तीन स्टेज का फोटो, फसल कटनी का फोटो एवं क्या-क्या खाद, कीटनाशक उपयोग किया गया है उन सबका डाटा इसमें एंट्री किया जाएगा जिसे भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन अनुश्रवण किया जा सकेगा. तत्पश्चात डॉ. मान सिंह अपने दल के साथ पोटका प्रखण्ड के खुर्शी गाँव में योजना के कार्य को देखने गये. डोमजुड़ी पंचायत अन्तर्गत इस गांव में 50 किसानों ने चना की खेती 18 हेक्टर में की है. राज्य सरकार के योजना एग्री स्मार्ट ग्राम अन्तर्गत खुर्शी गांव स्थानीय विधायक के अनुशंसा के आलोक में चयनित गांव है जिसमें कृषि विभाग द्वारा कृषक गतिविधियों का कार्य किया जा रहा है. पंचायत अन्तर्गत हाथीविंदा गांव के लाभुक किसान कुवंर हाँसदा जिन्हें खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना अन्तर्गत मल्टी क्राप येसर मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है, उनसे भी अधिकारी द्वारा बातचीत की गई.
इसे भी पढ़ें : Sindri : भाजपा नेता व भू संपदा अधिकारी ने सब्जी विक्रेताओं को अफवाह से बचने का किया आग्रह
भ्रमण के दौरान डॉ. मान सिंह के साथ तकनीकी सहायक सुरज सिंह, उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक पोटका बृजेश कुमार, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक घाटशिला कौशल कुमार झा, प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सुशी कुमार महतो, सहायक तकनीकी प्रबंधक चैताली दत्ता, धमेन्द्र नाथ महतो समेत लाभुक किसान उपस्थित हुए.