- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और IEEE BIT सिंदरी स्टूडेंट ब्रांच ने आयोजित किया संगोष्ठी
- छात्र जीवन में स्वयंसेवा के महत्व पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
17 मई को BIT सिंदरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने IEEE BIT सिंदरी स्टूडेंट ब्रांच के सहयोग से “IEEE के साथ विकास: एक स्वयंसेवक के दृष्टिकोण से अवसर और व्यावसायिक विकास” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने IEEE जैसी व्यावसायिक संस्थाओं की अहमियत को समझाया, जो छात्रों के करियर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने व्यावसायिक कौशल को निखार सकें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पचम्बा थाना में दिव्यांग महिला को मिली व्हीलचेयर, थाना प्रभारी और इनर व्हील क्लब की सराहनीय पहल
IEEE स्वयंसेवक के अनुभव से छात्रों को मिली नई प्रेरणा
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. समीर एस एम, जो एनआईटी कालीकट में प्रोफेसर हैं, ने IEEE स्वयंसेवक के रूप में अपनी यात्रा साझा की और बताया कि किस प्रकार स्वयंसेवा ने उनके तकनीकी, नेतृत्व और संवाद कौशल को निखारा. उन्होंने स्वयंसेवा को एक सशक्त व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास का माध्यम बताया. कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और IEEE स्टूडेंट ब्रांच के सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. निदेशक डॉ. पंकज राय ने इस तरह के और वेबिनार्स आयोजित करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया.