• सीओ और थाना प्रभारी ने हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

कोवाली थाना परिसर में रविवार सुबह 10:00 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान भी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से सीओ निकिता बाला, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी होली और रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की गई. सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि पर्वों को शांति और सद्भावना के साथ मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Giridih : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चिहुंटिया में भव्य समारोह का आयोजन

बैठक में सीओ निकिता बाला ने कहा कि सभी को होली और रमजान शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए, प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है. वहीं, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद और थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने स्कूल जाने वाले छात्रों के तीन-चार की संख्या में बाइक पर सवारी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी नजर रखने की बात कही गई. तेज रफ्तार बाइक राइडिंग और हुडदंगियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, जाहिद परवेज, पिंटू गुप्ता, रतन सोनकर, राजू कुंडू, संजय कुंडू, अनवर अली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version