- सैन्य बलों और प्रधानमंत्री की सराहना, शहीदों के लिए शोक सभा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट स्थित श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति आई टाइप के सदस्यों द्वारा तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव विजय कुमार बबन ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भारत के सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत ने यह सिद्ध कर दिया कि वह किसी को परेशान नहीं करता, लेकिन अगर कोई देश भारत को परेशान करने की कोशिश करता है, तो भारत उसे बख्शता भी नहीं है. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जाहिर की गई, जिसमें पाकिस्तान द्वारा घुटने टेकने के बाद सीजफायर हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने जनता दरबार में नागरिकों की समस्याएं सुनी, समयबद्ध समाधान का दिया आश्वासन
शोक सभा में मारे गए नागरिकों और सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में, सभी सदस्यों ने पहलगाम में मारे गए नागरिकों और वीरगति को प्राप्त सैनिकों के लिए शोक सभा आयोजित की. दो मिनट का मौन धारण करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई. इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य जैसे उज्ज्वल कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार (राजा जी), विनय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, कुंदन कुमार, रोहित पराशर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.