फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाउन में बुधवार, दिनांक 27 अगस्त को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा होगी। पूजा सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। पूजन और आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।
मंदिर से जुड़े समाजसेवी और उद्योगपति अशोक गोयल और आशुतोष राय ने बताया कि इस पूजा के यजमान जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे। पूजन विद्वान आचार्य विनोद कुमार पांडेय कराएंगे। सबसे पहले गणेश जी का पूजन होगा। इसके बाद विष्णु जी के चक्र का पूजन होगा। चक्र के पूजन के बाद उसे बांस के सहारे मंदिर के शीर्ष पर स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसमें लगभग दो दिनों का वक्त लग जाएगा।

सरयू राय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा हैः श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया में नवनिर्मित शिखर को शोभायमान करने के लिए पीतल धातु से निर्मित लगभग 131 किलोग्राम वजन का विष्णु चक्र ओड़िशा से बनकर आ गया। शुभ बेला में पूजनोपरांत यह मंदिर शिखर पर स्थापित होगा और मंदिर संरचना का अभिन्न अंग होगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version