फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल के जवान अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहते हुए यात्रियों की सहायता में तत्पर हैं. इसी दौरान 29 अक्टूबर को रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 06056 (बरौनी–पोडनूर स्पेशल) के कोच संख्या S3 में एक यात्री का iPhone AirPods Pro, अनुमानित मूल्य: ₹20,000/- छूट गया है.

सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ पोस्ट मुरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कोच का निरीक्षण किया और एयरपॉड्स को बरामद कर सुरक्षित रखा. समुचित सत्यापन के पश्चात 31 अक्टूबर शनिवार को उक्त वस्तु उसके वास्तविक स्वामी सूर्यकांत यादव, निवासी नवी मुंबई को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त यात्री ने आरपीएफ मूरी की एएसआई एल. सवैयान, कर्मचारी दीपेन तिर्की की तत्परता और ईमानदार कार्यप्रणाली की सराहना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version