फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक बरगंडा स्थित चेंबर कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्मल झुनझुनवाला ने सभी सदस्यों को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 6 मार्च 2025 को श्री श्याम सेवा समिति में चेंबर के सभी सदस्यों की आम सभा आयोजित की जाएगी. इस सभा में चेंबर के भावी स्वरूप को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की जाएगी. साथ ही, एचडीएफसी बैंक की गिरिडीह शाखा द्वारा चेंबर के सभी व्यवसायियों और उद्यमियों को बैंक की नई योजनाओं से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे सरकार की योजनाओं और बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें : Utter Pradesh : महाकुंभ के भव्य आयोजन में भारतीय रेलवे का योगदान सराहनीय – योगी आदित्यनाथ
बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी और बताया कि उसी दिन साइबर क्राइम पर एक व्याख्यान आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट और फेडरेशन के सदस्य भाग लेंगे. यह व्याख्यान साइबर क्राइम के नए तरीके और उनसे बचने के उपायों पर आधारित होगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गिरिडीह जिला के पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना के इंस्पेक्टर और कुछ बैंक प्रबंधकों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में चेंबर के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इन योजनाओं का स्वागत किया.