• पत्रकारिता की चुनौतियों और प्रशासन से बेहतर समन्वय पर हुई विस्तृत चर्चा, चुनावी सहयोग पर भी बनी योजना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

नगर भवन में जिला प्रशासन और पत्रकारिता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. सम्मेलन में डीपीआरओ अंजना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी अग्रवाल, प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार, प्रमोद चौधरी, प्रवीण राय, प्रभाकर आलोक, श्याम, निशांत गुप्ता, गौरव गुप्ता, सुरेंद्र, डिंपल, योगेश, राजदीप आर्यन सहित अन्य पत्रकारों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें :  Chhatisgarh : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 7 महिलाएं भी शामिल

इस सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के तरीकों पर अपने विचार रखे. खासकर, पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे बदलाव और प्रशासन से बेहतर सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की गई. साथ ही, यह भी विचार विमर्श किया गया कि किस प्रकार पत्रकारिता को और प्रभावी और उपयोगी बनाया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान माहौल बेहद उत्साहजनक था. बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों में पत्रकारों के सहयोग को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे सम्मेलन और योजनाएं बनाई जा रही हैं. यह कार्यक्रम उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशन में आयोजित हुआ और इसका उद्देश्य पत्रकारिता और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version