• कुकिंग प्रतियोगिता में विजेता और उप-विजेता को सम्मानित किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आज गिरिडीह जिले के प्रखण्ड संसाधन केंद्र में जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों के चयनित विजेता और उप-विजेता प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बदडीह की रेखा देवी ने विजेता का स्थान हासिल किया, जबकि उ०म०वि, तिसरी बालक की सरोज देवी उप-विजेता बनीं. प्रतियोगिता में विभिन्न स्वस्थ और पोषण से संबंधित व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया, जो योजनाओं के तहत पोषण जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : टांगराईन पंचायत में बाल सभा आयोजित

विजेता रेखा देवी को 5000 रुपये और उप-विजेता सरोज देवी को 2500 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही, दोनों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना और महिलाओं को इस दिशा में प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कुकिंग कला का प्रदर्शन किया, जिससे यह कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक बना.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version