- कार्यशाला में किसानों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी
- सिंचाई, शिमला मिर्च, मशरूम एवं मधुमक्खी पालन से संबंधित लाभ की दी गई जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में विवाह भवन, झंडा मैदान पर एक जिला स्तरीय उद्यानिकी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त महोदया उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान, उप विकास आयुक्त ने बागवानी कार्यों में लगे किसानों को कार्यशाला से लाभ उठाने की बात कही और साथ ही कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि वे संबंधित विभाग से संपर्क करके इन योजनाओं का फायदा उठाएं. कार्यशाला में उद्यान विभाग द्वारा शिमला मिर्च, मशरूम, मधुमक्खी पालन और अन्य उद्यानिकी कार्यों पर चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फरवरी से 25 फरवरी तक एमडीए कार्यक्रम का आयोजन
जिला उद्यान पदाधिकारी वरुण कुमार ने राज्य बागवानी मिशन, गैर बागवानी मिशन, मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. डीडीएम नाबार्ड ने भी किसानों को इन योजनाओं से संबंधित अन्य विकल्प जैसे प्रोसेसिंग, मसाले की खेती, सुगंधित पौधों की खेती और औषधीय पौधों की खेती के बारे में बताया. कार्यशाला के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने कीटनाशक बनाने की विधि और बीज उपचार के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में मशरूम, मधुमक्खी पालन, फल, सब्जी और नर्सरी से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए, जिनका अवलोकन मुख्य अतिथि और किसानों ने किया. इस कार्यशाला में लगभग 550 किसान, जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यशाला के संचालन का कार्य रमेश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने किया.