राज्य योजनान्तर्गत कृषकों/ कृषक समूहों / महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य को कृषि यंत्र वितरण पर किया गय विमर्श







फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 एवं 2024-25 में कृषकों/कृषक समूहों/महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य को विभिन्न योजनाओं के तहत् कृषि यंत्रों का वितरण योजना के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच पम्पसेट, मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य यंत्र वित्तरण हेतु विभागीय राज्यादेश में वर्णित तथ्यों की विस्तृत जानकारी समिति को दी गयी.
बैठक में राज्य प्रायोजित मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए 40 कृषक समूह तथा 2024-25 एवं 2025-26 के लिए छह (6) कृषक समूह को चयन किया गया. महिला स्वंयसहायता समूह को कृषि उपकरण बैंक की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 12 महिला समूह तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में एक महिला समूह का चयन किया गया. छोटे एवं सीमान्त कृषकों को पंपसेट वितरण योजना के तहत 122 लाभुकों का चयन किया गया. वहीं केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत 6 कृषक समूह का चयन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए किया गया. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य संबधित उपस्थित थे.