- पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की सराहना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के पचंबा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने की, जबकि पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार यह कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल को अमृतकाल करार देते हुए उनके लोक कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की गई. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का चौमुखी विकास हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आया है. विदेशों में भी उनके कार्यों की सराहना हो रही है. वहीं कामेश्वर पासवान ने मंडल स्तर पर विकास कार्यों को व्यापक रूप से समझाने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : Potka : मुस्लिम समुदाय ने शांति और भाईचारे के साथ मनाया ईद उल अजहा
कार्यशाला में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश साव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, अधिवक्ता चुन्नू कांत, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा देवी समेत कई वरिष्ठ भाजपाई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों का समर्थन किया और आगामी चुनौतियों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया.