फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की रहने वाली संजना साहू 12वीं में छोटा नागपुर कॉलेज से कॉमर्स विषय में 86.2% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर होने पर हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी उनके घर पहुंची. संजना साहू के घर पहुंच कर सर्वप्रथम मुखिया देवी कुमारी भूमिज- ने संजना साहू के हाथों में फूलों का गुलदस्ता आदि देकर सम्मानित किया. इस दौरान मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि हमारे पूरे हल्दीपोखर पंचायत के लिए गर्व का विषय है कि हमारे पंचायत की छात्रा संजना साहू सरायकेला खरसावां जिला में जिला टॉपर हुई है. उन्होंने कहा कि संजना साहू पढ़ाई कर और आगे बढ़े मेरी यह शुभकामनाएं है. कभी कहीं भी मेरी आवश्यकता होती है तो मैं मदद करने के लिए हर पल तैयार रहूंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा ने बीफ कंपनियों से चंदा लेकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है – मंगल कालिंदी