फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कानू भट्टा इमली पेड़ के पास मंगलवार तड़के जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में भुइयांडीह कल्याणनगर निवासी दीपक कुमार धीबर गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के करीब चार बजे कुछ युवक इमली पेड़ के पास जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, जिससे दीपक के सीने में गोली लग गई.
गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जुआ खेलने वाले अन्य लोग वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल दीपक को टीएमएच में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर सुबह करीब सात बजे दीपक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया.
मालूम हो कि दिवाली के दौरान हर क्षेत्र में जुआ का बड़ा कारोबार चलता है. जमशेदपुर में एक थाना क्षेत्र का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तथाकथित भाजपा नेता और पत्रकार भी शामिल हैं. फर्जी पत्रकार वायरल वीडियो में हाथ में खुलेआम जाम लिए हुए है. ये वीडियो का खुलासा जल्द फतेह लाइव में होगा. ये तथाकथित लोग इलाके में अवैध काले धंधों के प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षणडाता बने हुए हैं.


