फतेह लाइव, रिपोर्टर.


विवेकानन्द इन्टरनेशनल स्कूल में उत्साह से दीपावली के त्यौहार को मनाया गया। स्कूल में रंगोली, कार्ड मेकिंग, दीया सजाने,. पोस्टर, दिवाली घर, कन्दील इत्यादि की.प्रतियोगिता रखी गई थी। बच्चों ने विभिन्न थीम, .जैसे, सेव गर्ल चाइल्ड, सोशल मीडिया का प्रभाव, अंग दान, मंडला आर्ट जैसे थीम.पर बेहतरीन रंगोली प्रस्तुत किये। अन्य सभी प्रस्तुतियाँ भी प्रशंसनीय रहीं।
मुख्य अतिथि के रूप में आजाद नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में शान्ति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान तथा सैमसुन निशा थे। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार दिये तथा अपने भाषण में उनकी सराहना की। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका डा निधि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन लतिका तथा नाज़िया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नाज़िया द्वारा किया गया.