डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप :- सुनील गुप्ता

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सदर अस्पताल के ईएनटी नाक कान गला की विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति पांडे से मिलकर पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप में अपने मरीज को जान बचाने का भरपूर प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़े : Potka : पालीडीह के समीप अनियंत्रित ट्रेलर गाड़ी पलटने से दो घर क्षतिग्रस्त,मौके पर पहुंची कोवाली पुलिस

ऐसे में इनकी हर पल सहयोग समर्थन करने की आवश्यकता है। सदर अस्पताल की ईएनटी डॉक्टर प्रीति पांडे ने धन्यवाद देते हुए इसी तरह सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने गरीब, असहाय, बेसहारा मरीजों को इलाज से संबंधित अपना भरपूर सहयोग देने की भी आश्वासन दी है ताकि इलाज से कोई वंचित न रह पाए। इस‌ मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, पूर्व वार्ड सदस्य संगीता देवी, समाजसेवी चंदन कुमार सिंह, सूरज, आकाश उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version