फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के पालीडीह गांव के N H 220 सड़क पर सुबह करीब 8:00 बजे ओड़िशा से एक ट्रेलर जमशेदपुर की ओर आ रहा था कि इस बीच पालीडीह गांव के समीप NH 220 सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट जाने से सड़क के किनारे स्थित दो घर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ट्रेलर चालक भाग निकला।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : तीनों काले कानून को वापस ले केंद्र सरकार : सुधीर कुमार पप्पू
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा कोवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई थाना प्रभारी धनंजय पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर क्षतिग्रस्त हुए घर के मालिक विवेक हांसदा एवं टुकनी हांसदा द्वारा मुआवजा की मांग की जा रही है इन दोनों का कहना है कि क्षतिग्रस्त घर के बदले मुआवजा मिलना चाहिए नहीं तो ट्रेलर उठाने नहीं दिया जाएगा ।