फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम में जद(यू) की सदस्यता अभियान का सिलसिला लगातार तेजी से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जमशेदपुर के बारीडीह में दर्जनों युवाओं ने जद(यू) की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह की विशेष रूप से उपस्थिति रही. मोंटी सिंह एवं लाल गौड़ के नेतृत्व में यह सदस्यता अभियान चलाया गया. इस मौके पर निर्मल सिंह ने कहा कि झारखंड के युवाओं में और खासकर पूर्वी सिंहभूम के युवा जद(यू) सुप्रीमो व बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा जदयू विधायक सरयू राय की कार्यशैली व पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और जेडीयू झारखंड में अपना पुराना वजूद स्थापित कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : सिमडेगा, गुमला, खुंटी व चतरा के रेल नेटवर्क से जुड़ने से होगा झारखंड का विकास

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, विशिष्ट अतिथि जेडीयू प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, पूर्वी शिवम युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव कमल चौबे युवा जदयू के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह, भोला युवा जदयू के जिला प्रवक्ता अमृता मिश्रा, जदयू के वरिष्ठ नेता दीपक गौड़ ने पार्टी में ज्वाइन होने वाले सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्यता रसीद और पार्टी का अंग वस्त्र प्रदान करके उन लोगों को जदयू में शामिल किया. शामिल होने वाले निम्नलिखित लोग इस प्रकार हैं रतन गांगुली, राहुल मुंडा, मोंटी सिंह, राजा भूमि, आनंद सरकार, राहुल यादव, सूरज गोप, कुणाल मुंडा, सावंत कुमार, राजीव सिंह नयन पोद्दार, संतोष सावंत, विक्की सरकार आदि लोगों ने पार्टी ज्वाइन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version