फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत आनेवाले छह विधानसभाओं में से सबसे हाॅट सीट मानी जाने वाली जमशेदपुर पूर्वी (48) विधानसभा से विगत 25 अगस्त को जमशेदपुर के पूर्व सांसद, पूर्व आईपीएस, पूर्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं निवर्तमान एआईसीसी प्रभारी (ओडिशा, तमिलनाडु एवं पुडुचेरी) डाॅ अजय कुमार ने अपनी उम्मीदवारी का आवेदन पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारी जिलाध्यक्ष (नगर) धर्मेन्द्र सोनकर को सौंपा।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : इनर व्हील क्लब ने ओल्ड एज होम में वृद्धजनों के साथ मनाई जन्माष्टमी
मीडीया से बातचीत के क्रम में धर्मेन्द्र सोनकर ने बताया कि जमशेदपुर के सर्वमान्य, गरीब-जरूरतमंदो के मसीहा एवं हरदिल अजीज नेता डाॅ अजय कुमार का जमशेदपुरू पूर्वी विधानसभा को एक अर्से से इंतजार था। डाॅ अजय कुमार की उम्मीदवारी का आवेदन, अन्य दो आवेदनों (धर्मेन्द्र सोनकर- जमशेदपुर पश्चिमी एवं सुरेंद्र कुमार झा उर्फ बब्लू झा-जमशेदपुर पूर्वी) के साथ उसी दिन रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में जमा भी करवा दिया गया है।
इस बीच जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में डाॅ अजय कुमार को लेकर समाज के हर वर्ग में उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है। पारंपरिक नेताओं से बिलकुल अलग छवि रखने वाले, तेजतर्रार पूर्व आईपीएस एवं कुशल प्रबंधन क्षमता वाले डाॅ अजय कुमार के आने से क्षेत्र के तमाम समीकरण बदल चुके हैं।