- छात्रों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना, भाषण, कविता, डॉक्यूमेंट्री व PPT के जरिए किया अंबेडकर जी को याद
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और एक जिम्मेदार नागरिक होने की शपथ लेने से हुई. इसके बाद प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. हाल ही में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई का गठन हुआ है, जिसके तहत यह पहला आयोजन था. प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती पूनम कुमारी की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्तरी घोड़ा बांधा पंचायत भवन में श्रद्धा से मनाई गई अंबेडकर जयंती
संविधान प्रस्तावना से हुई शुरुआत, NSS इकाई के पहले कार्यक्रम में दिखा उत्साह
“समानता दिवस” के रूप में आयोजित इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा बिनीता हांसदा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और सामाजिक योगदान पर आधारित प्रभावशाली भाषण दिया. मीनाक्षी, मिराज और निशा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए अंबेडकर जी की जीवनी को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया. अंतरा ने संविधान के अधिकारों पर आधारित प्रेरणादायक कविता सुनाई, वहीं प्रियंका और नीतीश ने डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से अंबेडकर की संविधान निर्माण में भूमिका को दर्शाया. कार्यक्रम का संचालन श्रेया और अन्नू ने मिलकर किया, जिससे कार्यक्रम में जीवंतता बनी रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी लिंक रोड पर जॉगिंग ग्रुप ने मनाई अंबेडकर जयंती, सुधीर पप्पू ने दी श्रद्धांजलि
भाषण, कविता और डॉक्यूमेंट्री से छात्रों ने किया अंबेडकर जी को याद
कार्यक्रम का समापन सुमित्रा हांसदा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षकगण उपस्थित थे. प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी.