फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमवार को मानव सेवा परिवार द्वारा संचालित श्री नारायण सेवा भवन का विधिवत उद्घाटन डॉक्टर रामरतन केडिया द्वारा किया गया। इसके साथ ही
यह भवन आज समाज को समर्पित हो गया, जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है और आने वाले समय में इस भवन में सभी लोग अपने कोई भी मांगलिक कार्य कर पाएंगे।
मानव सेवा परिवार का संकल्प है कि इस भवन में मानव सेवा के कार्य भी किए जाएंगे और जो भी सहयोग होगा, वह मानव सेवा परिवार द्वारा किया जाएगा।
इस संस्था के अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने बताया कि यह भवन में और भी कार्य करना है जो कि जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा. इस भवन बनाने में सचिव रोहित जालान, कोषाध्यक्ष अशोक केडिया एवं नारी शक्ति मानव सेवा परिवार का भी काफी सहयोग रहा और आगे भी रहेगा।
इस मौके पर उपरोक्त के आलावा व्यवसायी राजू बगड़िया, राकेश मोदी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.