फतेह लाइव, रिपोर्टर।
एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं एनसीपी के संस्थापक अध्यक्ष एवं सांसद शरद पवार साहब को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राजा पीटर जमानत पर पिछले एक महीने से रिहा हो चुके हैँ। वह अपने सामाजिक एवं राजनीतिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए अपने लोकसभा खूँटी एवं विधानसभा क्षेत्र तमाड़ में सक्रिय हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि जेल से रिहा होने के बाद उनके साथ न्याय पूर्ण व्यवहार अंगरक्षक उपलब्ध कराने के मामले में नहीं किया जा रहा है, क्योकि इनके अलावा जितने लोग भी रिहा हुए हैं जो पूर्व मंत्री या पूर्व विधायक रहे हैं।
उन्हें तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है राज्य सरकार की ओर से, लेकिन राजा पीटर के ओर से प्रोटोकॉल के तहत डीजीपी से अनुरोध करने के बावजूद भी एक महीने बीतने पर भी सरकार के हम घटक दल होने के बावजूद भी एनसीपी के वरिष्ठ नेता राजा पीटर को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करना काफी दुर्भाग्य पूर्ण हैं। हमारी मांग है कि अबिलम्ब राजा पीटर को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।