फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में छात्रों के लिए नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन को आस्था नाट्य संस्था की सचिव, संस्कार भारती झारखण्ड प्रांत की नाट्य विद्या प्रमुख एवं अनेक संस्थाओं से जुड़ी अनिता सिंह ने नाटक को शिक्षा से जोड़ते हुए व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की. उन्होंने विस्तार से नाटक के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. अभिनय कौशल के मुख्य बिन्दुओं को उदाहरण के साथ छात्रों को बताया. उन्होंने विभिन्न रसों के बारे में जैसे – वीर रस, हास्य रस, क्रोध रस के बारे में जानकारी दी तथा आवाज के उतार चढ़ाव के बारे में भी बताया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Divison : आरपीएफ हटिया ने प्लेटफॉर्म से शराब की बोतलें बरामद की
छात्रों को रोचक तरीके से नाट्य भाव– भंगिमाओं के विषय को बताते हुए छात्रों से अभिनय भी करवाया. छात्रों के लिए यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह बीएड पाट्यक्रम में भी है. प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भावी शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से बहुत कुछ सीखने के अवसर मिलते हैं. इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, प्राचार्या, उप-प्राचार्या, शिक्षिकाएं एवं शैक्षणिक कर्मी उपस्थित होकर नाट्य कार्यशाला को सफल बनाया.