जमशेदपुर।
सोनारी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति के द्वारा सेवानिवृत डीएसपी कमल किशोर का विदाई समारोह आयोजन किया गया. विदाई समारोह में थाना प्रभारी विष्णु रावत, थाना के पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति के सम्मानित सदस्य के द्वारा डीएसपी कमल किशोर को गुलदस्ता, शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया. थाना प्रभारी, शांति समिति के अध्यक्ष एवं सचिव अपने संबोधन में कहा डीएसपी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय एवं जनता से हमेशा मानवीय संपर्क वाला था. सेवानिवृत्त डीएसपी ने भी शहर की जनता एवं शांति समिति के सदस्य के प्रति आभार प्रकट किया.
समारोह में ये थे उपस्थित
इस समारोह में समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमल पात्रा, सचिव सुधीर कुमार पप्पू, त्रिभुवन यादव, सरबजीत सिंह बॉबी, मनदीप सिंह, संजय पांडे, संजय यादव, सरिता देवी, राहुल भट्टाचार्य, गौतम दादा, विजय भरथा, श्याम सुंदर शर्मा, मनीष सिंह, किशोर साहू, संतोष जैन, चमन सिंह गिल, चरणजीत सिंह, कवि बेहरा, प्रेम सिंह, मनोज गुप्ता, अनिल सिंह एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.