जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई विधानसभा स्थित परसुडीह क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर सेवा ही लक्ष्य संस्था के बैनर तले अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में चौथे चरण का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. रविवार को बारीगोड़ा में एक दिवसीय हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और संस्था के महिला और पुरुष शामिल रहे. हस्ताक्षर अभियान के दौरान सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों का समर्थन मिला. मौके पर मानिक मलिक ने कहा कि चौथे चरण हस्ताक्षर अभियान है. परसुडीह क्षेत्र का सड़क और नाली वर्षों से जर्जर हालात में है. प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सड़क नहीं, केवल मिल रहा आश्वासन
दयनीय स्थिति के लिए कई वार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन स्थिति जस की तस है. प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिलता रहा है, लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी. उन्होंने कहा अब तो स्थिति ऐसा दयनीय हो गया की नाला का पानी सड़क से गुजर कर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने कहा परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक का सड़क की हाल बेहाल है. सड़क के बीचों -बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चौथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
लोगों की जान की जिम्मेवारों को नहीं है परवाह, बड़ा आंदोलन होगा : पूर्णिमा मल्लिक
मौके पर जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक ने कहा परसुडीह के गोलपहाड़ी मोड़ से लेकर गोविंदपुर तक का सड़क काफी जर्जर है. क्षेत्र के लोगों को आने जाने के लिए कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ता है. काफी वर्ष पहले सड़क का निर्माण कराया गया था. वर्तमान में सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि लोगों का चलना खतरे से खाली नहीं है. जान जोखिम में डालकर लोग इस सड़क से आना-जाना करते हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा आम जनता के हित के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो और लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता भय के माहौल में सड़क से आना- जाना कर रही है. जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए वे सभी बाध्य होंगे.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
मौके पर सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक, रितेश घोषाल, बाप्पादित्य करन, सुप्रियो दास, बप्पा आदित्य, दीपांकर राय, मोतीलाल बेरा, राजा शर्मा, सुजीत चक्रवर्ती, गौरव घोष, इंद्रनील सरकार, देबरता बिस्वास, आनंदो बनर्जी, आनंदो पाल, बिमल पाल, सुमित स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, सुभम झा, नवीन प्रसाद, सचिन प्रसाद, मुजीब हसन, गोपाल मुखर्जी, सुशांत चटर्जी, बंदना चटर्जी, रीना चटर्जी, संध्या सरकार, शिखा माइती, सुभ्रा धार, रमा मुखर्जी, ललिता देवी, सपना बैठा, रीना मुंडा, इति दत्ता, चंद्रा पाल, आदूरी दास, ब्यूटी चक्रावर्ती, संचिता राय, गौरी राय समेत सेवा ही लक्ष्य के सैकड़ो कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.