Dumka.
दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बढ़ेत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसडीहा उच्च विद्यालय के समीप से जालवे जाने वाले रास्ते में मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना तकरीबन शाम छह से सात बजे के बीच की बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन कर रही है. उप राजधानी में घटित हत्या की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है.

