फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीनियर विमेंस इंटर जोनल T-20 ट्रॉफी में दुर्गा मुर्मू का सिलेक्शन हुआ है. इससे बलियापुर में जश्न का माहौल है. दुर्गा का सिलेक्शन जब हुआ तो दुर्गा हरियाणा के पानीपत में प्रेक्टिस मैच खेलने गई थी और उनको यह खुशखबरी वहीं पर मिली. कोच श्रीराम दुबे भी बहुत खुश है और उनका कहना है दुर्गा एक दिन जरूर मेरा सपना पूरा करेगी और हमें इंडिया का जर्सी लाकर देगी.
दुर्गा एक अच्छी प्लेयर है मेहनती प्लेयर है उम्मीद करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करके इंडिया टीम में जगह बनाएं. दुर्गा बताती हैं इस साल में काफी मेहनत की हूं, लेकिन जो प्रदर्शन होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. इंटर जोनल में सिलेक्शन हुआ है मैं उम्मीद करती हूं इस टूर्नामेंट में अच्छा करके अपना और अपने सर का सपना पूरा करूंगी और इंडिया का जर्सी पाने की कोशिश करूंगी.
विमेंस सीनियार T-20 ईस्ट जोन लखनऊ में आयोजित हो रहा है. दुर्गा मुर्मू ईस्ट जोन से खेल रही है. ईस्ट जोन का पहला मैच 24 तारीख को वेस्ट जोन से है. दूसरा मैच 26 तारीख को नॉर्थ जोन से है. 28 तारीख को साउथ जोन से है और 30 तारीख को सेंट्रल जोन से है. लास्ट मैच 2 तारीख को नॉर्थ जोन से है और फाइनल 4 दिसंबर को है. दुर्गा को डायरेक्टर ऑफ़ फाइनेंस रेल मंत्रालय मनोज दुबे, अमित पांडे और असिस्टेंट कोच परेश रवानी, डीएवी के प्रिंसिपल आशुतोष और किरण मैडम ने भी बधाई दी है.