फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद स्टेशन रेलवे पार्सल कार्यालय में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया. जब एनिमल एक्टिविस्ट शौमिक बैनर्जी अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचे. उन्हें सूचना मिली थी कि करीब 500 खरगोशों को अवैध रूप से कई दिनों से पार्सल कार्यालय में रखा गया है और इसे तस्करी कर ट्रेन के माध्यम से कही दूसरी जगह ले जाने की योजना है. जांच में पता चला कि शाहा इंटरप्राइजेज द्वारा इन खरगोशों को धनबाद से मुरादाबाद भेजने की तैयारी थी.
एक्टिविस्ट्स ने बताया कि प्रत्येक केज में अधिकतम 10 खरगोश ले जाने की अनुमति है, लेकिन यहां भारी ओवरलोडिंग की गई थी. न तो भोजन की कोई व्यवस्था थी और न पानी. इसी लापरवाही के कारण लगभग चार खरगोशों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ ने वहीं बच्चे भी दिए हैं. एक्टिविस्ट्स के अनुसार, यदि इन खरगोशों को जल्द रेस्क्यू नहीं किया गया तो सभी की जान जा सकती है.
वहीं, पार्सल कर्मचारी रूपक कुमार ने कहा कि उचित कागजात न होने और नियमों का पालन न किए जाने के कारण पार्सल को रोक दिया गया था. वहीं, खरगोश लाने वाला व्यक्ति अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर कार्यालय से चला गया.


