• हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और जमशेदपुर वन प्रमंडल के सहयोग से हुआ दौड़ का आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मऊभंडार स्थित फुटबॉल मैदान में जमशेदपुर वन प्रमंडल और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से ‘रन फॉर वन’ का आयोजन किया गया. इस 10 किलोमीटर के दौड़ में 3500 से ज्यादा महिला और पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, पीसीसीएफ अशोक कुमार, एसआर नटेस, आरसीसीएफ स्मिता पंकज, डीएफओ सबा आलम अंसारी, एचसीएल एमडी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने झंडा दिखा कर दौड़ को रवाना किया. मंत्री रामदास सोरेन ने वन संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “वन है तो हम हैं,” और इस दौड़ के आयोजन को सराहा. उन्होंने कहा कि झारखंड में वन, जंगल का विशेष महत्व है और यहां के जंगलों में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : तीन दिवसीय ‘रेडियंट झारखंड’ मेगा प्रदर्शनी का समापन

दौड़ के बाद विजेताओं की घोषणा भी की गई. पुरुष वर्ग में जसवंत सरोज ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपक कुमार ठाकुर ने दूसरा और पंचानन बेरा ने तीसरा स्थान हासिल किया. महिला वर्ग में वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनी देवी और सम्पागेन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करना था और इसे सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version