विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षिक सुविधाओं का दिया संदेश


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत में आज शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ज्ञान केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में BDO यूनिका शर्मा, पाउडा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, सुनाराम सोरेन, काली पद गोराई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मंत्री रामदास सोरेन ने फिता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया और स्थानीय बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की दिशा में यह कदम अहम बताया.
इस ज्ञान केंद्र के उद्घाटन से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन की सुविधा मिलेगी, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव का कारण बनेगा.