फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित विकास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पायनियर इंग्लिश स्कूल जानमडीह के छात्र-छात्राओं का सभी अभिभावकों, क्षेत्र के गणमान्य शिक्षाविदों के उपस्थिति में शैक्षणिक भ्रमण करवाते हुए वनभोज का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास भकत ने जंगल के पेड़ पौधों कि विविधता, इको पार्क, हरिणा सुरंग व मंदिरों कि उत्पत्ति का इतिहास बताया गया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फर्राटेदार इंग्लिश में सभी शिक्षाविदों एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 24 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती
वन भोज कार्यक्रम पर अतिथि के रूप में मुख्य रूप से क्षेत्र के शिक्षाविद आशुतोष मंडल, नारायण भगत, मोगरू महाकुड़, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल, राजेश मंडल जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोज सरदार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी हिरण्मय भगत, चंदन कुमार भगत, शिक्षाविद सुभाष सरदार, विद्यालय संचालन समिति के सचिव रघुनाथ सरदार, सदस्य मधु सरदार, विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार भगत, असित कुमार मंडल, सरोज सीट, शिक्षिका चाइना मडल, सोनामोनी बास्के कि मुख्य भूमिका रही.