फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला, वह अब अपने लिए नया आशियाना खोजने में लगे हैं. इसी कड़ी में सुदेश महतो की पार्टी आजसू में भगदड़ देखने को मिल रही है. आजसू की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है.
कहा जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से वह नाराज थे. जानकारी के मुताबिक, वह अब जेएमएम या कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. अगर वहां भी टिकट मिलने की संभावना ना दिखी, तो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने 28 नवंबर को नामांकन करने का ऐलान किया है.