• तेज आंधी में टूटे 15 पोल से बिजली गुल, ग्रामीणों ने मंत्री से की मदद की मांग

फतेह लाइव रिपोर्टर

गिरिडीह प्रखंड के सिकदारडीह पंचायत अंतर्गत तिवारीडीह हरिजन टोला और हंडाडीह के ग्रामीण रविवार को टुंडी रोड स्थित नगर विकास मंत्री सुदीवय कुमार के आवास पहुंचे. ग्रामीणों ने बिजली समस्या से अवगत कराया कि पांच दिन पहले आए तेज आंधी-बारिश के कारण लगभग 15 बिजली पोल टूट गए और तार गिर जाने से पूरे इलाके में बिजली बंद हो गई. इस समस्या से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे. सिकदारडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर मंत्री सुदीवय कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंकित सिंह की पहल पर सोनारी नेहरू मैदान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 530 लोगों की हुई जांच

मंत्री के निर्देश के बाद बिजली विभाग के कर्मी तुरंत सामान लेकर तिवारीडीह गांव पहुंच गए और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए. ग्रामीणों ने नई ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग की, जिस पर मंत्री ने विभाग को उचित दिशा-निर्देश दिए. इस प्रयास को लेकर मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा समेत पूरे गांव के लोगों ने मंत्री का धन्यवाद किया. मौके पर उमेश दास, मुन्ना रविदास, डूमर दास, लातो दास, धर्मेंद्र तुरी, मनोज तुरी, संदीप तुरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version