फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह से एक किलोमीटर दूर नामोटोला के भाटा बस्ती में बिजली का पोल तो है पर बिजली का तार नहीं है. लगभग एक वर्ष पूर्व पोल तो लगा मगर अब तक केबल नही लगा. लोग बांस बल्ली के सहारे तार अपने घर तक ले जाने को मजबूर हैं. तार भी इतना नीचे की कोई भी तार को छू सकता है. जगह-जगह खुला हुआ तार बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. कई बार लोगों ने यहां के मुखिया, जिला परिषद को इसके बारे में बताया मगर स्थिति जस की तस है. वे भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. कई बार बिजली विभाग को इसके बारे में बताया गया मगर उन्होंने भी केवल आश्वासन देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गिरफ्तार हो चरणजीत सिंह को धमकी देने वाले-प्रीतम भाटिया, दोनों ज़िलों के एसपी ऑफिस पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारी

बड़े हासदे का कारण बन सकती है बिजली विभाग की लापरवाही

बीते कुछ दिन पूर्व ही जुगसलाई विधानसभा विधायक मंगल कालिंदी ने इस क्षेत्र का दौरा किया. साथ में बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिजली विभाग को तार लगाने का बात कही जिस पर बिजली विभाग ने भी आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह में तार लग जाएगा. मगर स्थिति आज भी जस की तस है और ग्रामीण इसी तरह बिजली लेने को अब तक मजबूर हैं. विभाग की ये लापरवाही एक बड़े हादसा का कारण बन सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version