फतेह लाइव, रिपोर्टर


पंजाब पुलिस के महकमे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमनदीप कौर, जो अपनी खूबसूरती और शौक-शराब के चलते अधिकारियों पर प्रभाव डालती थी, अब ड्रग तस्करों के साथ मिलकर अपनी निजी थार गाड़ी से ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ी गई है. सूचना के अनुसार, वह भटिंडा से करोड़ों की हीरोइन लेकर हरियाणा सप्लाई करने जा रही थी, जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रास्ते में रोका और ड्रग्स बरामद की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की आराधना में डूबे श्रद्धालु
परिवार को छोड़कर अपराध की ओर बढ़ी
इस गिरफ्तारी के बाद अमनदीप कौर को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उसकी कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन वह अधिकारियों को अपनी खूबसूरती और प्रभाव से मूर्ख बनाती रही. हालांकि, इस बार वह अपने अपराध के सबूतों के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई. अब पुलिस महकमे में इस घोटाले की जांच शुरू कर दी गई है.