• ओपी प्रभारी छटन महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक, विद्युत व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश
  • दोनों समुदायों ने साझा की राय, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर सहमति

फतेह लाइव, रिपोर्टर

स्थित ओपी परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी छटन महतो ने की, जिसमें शांति समिति के सभी सक्रिय सदस्य, प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. खासतौर पर जिन स्थानों पर विद्युत पोल हैं लेकिन लाइटें काम नहीं कर रही हैं, वहां जल्द मरम्मत कराने की बात कही गई. सुरक्षा व अन्य तैयारियों के लिए सदस्यों से सुझाव लिए गए और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार संघ के अधिवक्ता अमरनाथ यात्रा के लिए हुए रवाना

मोहर्रम से पहले प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बनी रणनीति

बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से आपसी सौहार्द व संयम के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि या अफवाह की सूचना तुरंत थाना को दें. जरूरत पड़ने पर उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है. बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए. इस मौके पर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. अंत में सभी ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की सामूहिक अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version