रोआंसी में पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र से सटे आदिम सिंहभूवासी भूमिज नौ महाल कमेटी, रोआंसी द्वारा विद दिरी झंडा दिवस का आयोजन गुरुवार को धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया.
*विद दिरी भूमिज समाज की पहचान” – विधायक संजीव सरदार*
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि “एक तीर, एक कमान – सब आदिवासी एक समान” की भावना के तहत पूरे देश में भूमिज समुदाय एकजुट है, चाहे वे झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल या असम में हों. उन्होंने कहा कि विद दिरी (झंडा) भूमिज समाज की पहचान का प्रतीक है, जिसे अगली पीढ़ी तक सहेजकर रखना सभी की जिम्मेदारी है.
विधायक ने समाज के लोगों से अपनी कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाज की भलाई के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है और इसके लिए सामाजिक एकता बेहद आवश्यक है.
*गणमान्य लोग रहे उपस्थित*
इस अवसर पर गुलाब सिंह सरदार, हिकिम सरदार, संजय सरदार समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे.