फतेह लाइव, रिपोर्टर.











टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सीआरएम मैकेनिकल मेंटेनेंस का वार्षिक वनभोज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिमना में संपन्न हुआ। सभी कर्मचारियों ने खूब मौज मस्ती की एवं लजीज व्यंजन का लुफ्त सभी ने मिलकर उठाया।
इस वनभोज में डिपार्टमेंट हेड धर्मेंद्र कुमार, कमेटी मेंबर नवजोत सिंह सोहल, जयशंकर सिंह, सुखविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, निलेश कुमार, प्रसनजीत चौधरी, दिग्विजय सिंह, संतु कुमार मुखी, रणजीत सिंह, सुशांत कुमार टुडू ,अंजनी कुमार, देवाशशी ढल, जी एल राव, अमर सिंह, जीवनदीप खजूर, एमडी दाऊद, दीनदयाल, सी अनिल कुमार, जैन चकलाधर, प्रदीप सिंह, शंकर हसदा, सुजुद्दीन खान, परमजीत सिंह, हितेंद्र कुमार, जेके सिन्हा, नीरज कुमार, विश्वनाथ मुंडा, कैसी मेथी, राजेश कुमार, आरसीपी राम, शंकर कुमार साहू, नीरज सिंह, सुमित लश्कर, जाहिद आलम, सीजी पांडे, नीरज, अभिषेक प्रसाद, के एन सिंह, कर्मचारी उपस्थित शामिल हुए।