फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र के एनएमएल कॉलोनी गेट के पास मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से पर्स छिनतई का मामला सामने आया है. पीड़िता रूपाली टेल्को की निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ साकची से अपने निजी काम से घर लौट रही थी. इसी क्रम में एनएमएल कॉलोनी गेट के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और जबरन उनका बैग छिन लिया.
पीड़िता के मुताबिक उनके बैग में उनका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ थे. घटना के तुरंत बाद रूपाली ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर गोलमुरी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का बारीकी से मुआयना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस ने कहा है कि सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक सवार बदमाशों का पता लगाया जा सके. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी हो या घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है. घटना के बाद इलाके में लोग काफी चिंतित हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं.





























































