फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बस्ती के ही युवक राजा राव ने सोमवार देर रात घर मे घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची ने युवक के हरकत की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन युवक के घर पहुंचे और लड़के को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसको पकड़कर लोगों ने जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया.
जुगसलाई पुलिस एफआइआर दायर कर उसको जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. बच्ची का भी मेडिकल जांच कराया जा रहा है. युवक से भी पूछताछ की जा रही है. पिछले दिनों भी परसुडीह में ऐसा हुआ था. अब सीधे सवाल पुलिस पर उठता है कि अगर वह सक्रिय रहती तो ऐसी आपराधिक घटनाये नहीं होती.