• पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने डीडीसी से मिलकर आरोप लगाया, भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सोमवार को गिरिडीह के डीडीसी स्मृता कुमारी से भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार यादव और माले के गिरिडीह जिला कमिटी के सदस्य राजेश सिन्हा शामिल थे. उन्होंने आरोप लगाया कि गावां, तिसरी और राजधनवार जैसे प्रखंडों में मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति के नाम पर अफसर घूस की मांग कर रहे हैं. उनका कहना था कि इन प्रखंडों में मनरेगा से काम पाने के लिए पहले 5% राशि देने की मांग की जाती है, और नहीं देने पर काम नहीं दिया जाता.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जन समस्याओं के समाधान को लेकर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने विद्युत विभाग से की मुलाकात

राजकुमार यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने डी डी सी स्मृता कुमारी से मुलाकात की और मामले की गंभीरता से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यदि विकास योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी जाती है तो विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए. डीडीसी ने तीनों प्रखंडों के विकास पदाधिकारियों से बात की और उन्हें आदेश दिया कि सभी योजनाओं की स्वीकृति दी जाए, यदि ऐसा नहीं होता है तो वे खुद जांच के लिए आएंगी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : डुमरी विधायक जयराम महतो ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

भ्रष्टाचार के खिलाफ माले का आंदोलन, डीडीसी से सकारात्मक वार्ता

राजकुमार यादव ने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत काम करने के बाद भी मजदूरों को उनकी मेहनत का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण मजदूरों का पलायन हो रहा है. आदिवासी समुदाय को भी काम नहीं मिल रहा है और प्रखंड स्तर के अधिकारी सिर्फ बहाने बना रहे हैं. माले नेता ने चेतावनी दी कि यदि आम लोगों को काम नहीं मिला तो वह पूरे जिले में जोरदार आंदोलन करेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्य राजेश सिन्हा ने भी कहा कि पीरटांड़ प्रखंड में भी स्थिति अत्यधिक खराब है और जल्द सुधार की आवश्यकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version