• मुख्य समस्याओं पर दी गई मांगें, समाधान की जल्द आवश्यकता जताई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज दिनांक 19 मई 2025 को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर करनडीह स्थित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की गई. इस दौरान एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें क्षेत्र के विद्युत संबंधी कई प्रमुख समस्याओं को उठाया गया. पत्र में पहली प्रमुख मांग मिटर रीडिंग को लेकर थी, जिसमें कहा गया कि मिटर रीडर द्वारा समय पर रिडिंग न लिए जाने से उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार द्वारा दी गई 200 यूनिट की मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कभी 40 से 45 या 60 दिन में रिडिंग ली जाती है, जिससे रिडिंग 200 यूनिट से अधिक हो जाती है और लोग सरकार की योजना का लाभ नहीं उठा पाते. इस मुद्दे पर जनता में भारी आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में मजदूरों की समस्याओं का समाधान न होने पर प्रशासन से गुहार

मिटर रीडिंग की समस्या से प्रभावित जनता ने आवाज उठाई

इसके अलावा, कई अन्य समस्याएं भी उठाई गईं, जिनमें विद्यासागर पल्ली में महतो भवन के समीप 100 केवी के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता, परसुडीह स्थित राव कालोनी में नया ट्रांसफार्मर, और क्षेत्र में बिजली पोल की कमी पर भी जोर दिया गया. क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पोल की आवश्यकता बताई गई, जैसे परसुडीह हलुदबनी, पटरा बस्ती, तिलका गड़, दुखुटोला, पाड़ाटोला, और अन्य इलाकों में बिजली पोल की संख्या बताई गई. इसके अलावा, परसुडीह स्थित शितला चौक और नेता जी सुभाष चंद्र बोस क्लब के समीप स्थित जर्जर पोलों को बदलने की मांग की गई, क्योंकि ये पोल दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Palamu : पाटन थाना परिसर में विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया

बिजली पोल और ट्रांसफार्मर की कमी का समाधान शीघ्र चाहिए

जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से मानिक मलिक, रहमत सोरेन, जयदीप घोष, संजय सिंह, संजय बनवाल, अनिल मुंडा, गौरव घोष, राकेश दास, राजा शर्मा, राणा सरकार, कशिश साहु, आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version