- सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम और समाजिक कुरीतियों पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज, 19 मई को पाटन थाना परिसर में पाटन उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वासों के विरुद्ध कानून, तथा सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : 9 नंबर बागान की संगत ने एक स्वर में कहा निशान सिंह को मिलनी चाहिए सेवा
इसके अलावा, विद्यार्थियों को थाना कार्यालय का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने पुलिस के दैनिक कार्यों, शिकायतों के निष्पादन और रिकॉर्ड संधारण की प्रक्रिया को देखा और समझा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, पुलिस के प्रति विश्वास और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता पैदा करना था. पलामू पुलिस इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने का निरंतर प्रयास कर रही है.