• अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भक्तों के बीच वितरित किया चना-गुड़ शरबत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रामनवमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो के पास एक सेवा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में पूर्व सैनिकों ने भक्तजनों को शीतल चना गुड़ शरबत का वितरण किया, जिससे गर्मी के इस मौसम में लोगों को राहत मिली. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव और जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और तुलसी भवन के संजय तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सीएलएस-2 का शानदार आगाज : सुपर किंग्स-टिनप्लेट, सिंह XI और खालसा XI ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

आरके सिंह फैंस क्लब ने भी किया सेवा शिविर का आयोजन

साकची गोलचक्कर के पास आरके सिंह फैंस क्लब ने भी रामनवमी के अवसर पर एक सहायता शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में चना, गुड़ और शरबत का वितरण भक्तों के बीच किया गया, जिससे जुलूस में शामिल लोगों को ठंडक और ताजगी का अनुभव हुआ. इस कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष रवि सिंह और महासचिव अजय सिंह बब्बू ने किया, जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह समेत क्लब के कई सदस्य शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें Hatia : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन

भाईचारे की मिसाल बने रामनवमी उत्सव में सेवाभाव

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह को पगड़ी और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. दोनों नेताओं ने रामनवमी के अवसर पर आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की और सभी को शुभकामनाएं दीं. इस सेवा शिविर ने न केवल धार्मिक भावना को प्रकट किया बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version